कलेक्टर ने दिखाए तेवर, जिले के इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज

उज्जैन |  कलेक्टर शशांक मिश्र ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों को ऑनलाइन भुगतान में आ रही समस्याओं की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि जिले में अभी-भी 443 ऐसे हितग्राही हैं जिनके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल हो गए हैं। इनमें सर्वाधिक प्रकरण बडऩगर एवं खाचरौद जनपद तथा नगरपालिका नागदा के हैं। कलेक्टर ने पूर्व में भी इन निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वह फेल्ड ट्रांजेक्शन के हितग्राहियों की जानकारियां एकत्रित कर उनके खातों को अपडेट करें तथा किसी-भी स्थिति में जिले में सामाजिक सुरक्षा की राशि के ट्रांजेक्शन फेल नहीं होना चाहिए। ध्यान नहीं देने पर उन्होंने तीनों निकायों के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर बिदिशा मुखर्जी, एडीएम आरपी तिवारी, अपर कलेक्टर जीएस डाबर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश पारिख सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनसुनवाई तथा जनअधिकार अभियान के पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि संतुष्टि के साथ सभी शिकायतें बंद की जाना सुनिश्चित किया जाए।

 

महाविद्यालयों की जमीन खसरे में दर्ज की जाए

कलेक्टर ने बैठक में तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे उज्जैन जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों की जमीन को खसरे में दर्ज करें। इसके लिए आवश्यक आवंटन पत्र संबंधित को जारी करने की कार्यवाही भी की जाए। उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर एवं जिले के अधिकांश कॉलेजों की जमीन अभी भी राजस्व रेकॉर्ड में उनके नाम पर दर्ज नहीं हैं।

एम राशन मित्र एप की जानकारी दी -बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के पात्र परिवारों की सत्यापन की कार्रवाई के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी एम राशन मित्र एप की जानकारी जिला अधिकारियों को दी गई। एप के माध्यम से जिले के सभी पात्र परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। इसकी जांच जिलास्तर के अधिकारियों को भी करना है। एप का प्रेजेंटेशन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी धर्मेंद्र यादव द्वारा बैठक में दिया गया।

बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम इंद्रधनुष में भागीदारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डॉ. केसी परमार ने बताया 2 वर्ष तक के सभी बच्चों का 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए 2 दिसंबर से अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने इसमें शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक लगाने एवं अन्य विभागों के बीच समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र में एवं नगरीय निकायों को शहरी क्षेत्र में अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। कलेक्टर ने अभियान से जनप्रतिनिधियों को जोडऩे के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा है कि वार्ड वार जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए एवं जिस वार्ड में सबसे अच्छा काम हो वहां के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जाए। कलेक्टर ने अभियान के प्रचार प्रसार के लिए रेडियो जिंगल्स, बैनर आदि का उपयोग करने को कहा है।

Leave a Comment