- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और सफाई का दिया पैगाम
उज्जैन | दाऊदी बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के 109 वें जन्म दिवस और 53 वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 75वीं सालगिरह के अवसर पर बोहरा समाज 40 दिनी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में उज्जैन दाऊदी बोहरा समाज इशतिशारी कमेटी की ओर से रविवार को मुम्बई से आए अली असगर भाई साहब शाकिर एवं शहर आमिल इशहाक भाई साहब के नेतृत्व में चल समारोह निकाला गया।
चल समारोह में बोहरा समाजजन सफेद लिबास में अमन का पैगाम देते चल रहे थे। हाथों में तख्तियों लेकर कोई वतन से मोहब्बत तो कोई स्वच्छता का संदेश दे रहा था। सैयदना साहब की शान में टिकेएम तोलोबातुकुलिया, मनसुरूल यमन स्काउट एव बुरहानी गार्ड स्काउट द्वारा बैंड पर सुमधुर धुन प्रस्तुत की जा रही थी। चल समारोह कमरी मार्ग स्थित तैयबी स्कूल से निकला जो गोपाल मंदिर, छत्री चौक, बम्मन वाड़ा, खाराकुआं, नगारची बाखल, एटलस चौराहा, नई सड़क, कंठाल, निकास चौराहा, खजूरवाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग पहुंचा। मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत करने के साथ आमिल साहब को गुलदस्ता भेंटकर मुबारकबाद दी गई।
निशुल्क शिविर में किया परीक्षण
सैयदना साहब की सालगिरह के अवसर पर रविवार को नि:शुल्क नेत्र, प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी परामर्श एवं मधुमेह परीक्षण शिविर का आयोजन खाराकुआं स्थित सहायता केंद्र पर निर्धन चिकित्सा सहायता केन्द्र एवं लायंस नेत्र परीक्षण केन्द्र के सौजन्य से हुआ। शिविर में डॉ नौशीन कांचवाला, डॉ जरिन मोदीवाला सेवाएं दी। इस मौके पर आमिल साहब मौजूद रहे।