- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सड़कों पर दौड़ी साइकिल, दिया संदेश
रोज बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थ की खपत, देश में उत्पादन सिर्फ 15 फीसदी, विद्यार्थियों पने साइकिल चलाकर दिया ईंधन व पर्यावरण बचाने का संदेश
उज्जैन. पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन व गेल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में रविवार को जनजागरण के लिए सक्षम साईकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने साइकिल चलाकर ईधन बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। इस दौरान देश में ईंधन के बढ़ते उपयाग और सिमित उपलब्धता की जानकारी भी दी गई।
सक्षम साइकिल रैली का शुरुआत दशहरा मैदान से हुई। रैली का शुभारंभ सांसद अनिल फिरोजियाा ने झंडी दिखाकर किया। सांसद ने भी साइकिल चलाकर इंधन बचाने का संदेश दिया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: दशहरा मैदान पहुंची। यहां पर लक्की ड्रा में विजेताओ को साईकिल वितरण की गई। महाप्रबंधक राजू बाँ मसने के ने बताया, देश में पेट्रोलियम पदार्थ की खपत अधिक वहीं देश में केवल 15 प्रतिशत ही पेट्रोलियम पदार्थ उत्पन्न होता है। एेसे में आने वाले कुछ सालो में पेट्रोलियम की चिंता बढऩे लगी है। बता दें कि पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन व गेल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में लोगों में जागरूकता फेलाने के लिए 16 जनवरी से 15 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सक्षम साईकल डे मनाया गया।
10 बच्चों को मिली साइकिल
रैली में करीब 1200 छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने सहभागिता की। साइकिल-डे पर जागरूकता कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोगों को ग्लोबल वार्मिंग ओर ईंधन की खपत को रोकने और जागरूक करने का रहा। प्रतिभागियों को एक राइड किट प्रदान किया गया व सांसद का सम्मान पौधा देकर किया गया। साइक्लोथोंन में आयोजित लकी ड्रॉ में जीतने वाले 10 प्रतिभागियों को साईकल गिफ्ट की गई।