Republic Day: ध्वजारोहण, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लहराएगा तिरंगा

उज्जैन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह सुबह 9 बजे दशहरा मैदान पर होगा। मुख्य अतिथि खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का आगमन ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन व मध्यप्रदेश गान होगा। सुबह 9.10 से 9.30 बजे तक मुख्यमंत्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद 9.40 से 10.40 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन तथा पारितोषिक वितरण किया जाएगा। शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की गई, जिसका जायजा कलेक्टर शशांक मिश्र और एसपी सचिन अतुलकर ने लिया। संचालन शैलेन्द्र व्यास और पद्मजा रघुवंशी ने किया। एसडीएम डॉ. आरपी तिवारी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए परेड की सलामी ली।

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर शहरभर में हो रहे अनेक आयोजन

गणतंत्र दिवस के पहले से ही शहरवासियों पर तिरंगे और देशभक्ति का सुरूर चढऩे लगा है। 26 जनवरी के पहले शहर में अनेक आयोजन हो रहे हैं, वहीं कई स्थानों पर उसी दिन देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की तैयारी भी चल रही है।

 

तुषार ग्रुप करेगा शहीदों को नमन

तुषार नवजवान फेडरेशन ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहीदों को नमन करेगा व देश के लिए अपने प्राण को भारत माता के चरणों में समर्पित करने वाले शहीदों को पुष्प मालाओं से पुष्पाजंलि अर्पित करेगा। अध्यक्ष डॉ. गौरव पेड़वा ने बताया शहीद पार्क पर शहरवासियों और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मिलकर शहीदों की कुर्बानी को याद करेंगे।

 

एकता और अखंडता के लिए शुरू किया अभियान

अनादि गौतमेश्वर महादेव परमार्थ संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के उद्द्येश्य से संकल्प पत्र भरवाकर वाचन करवाया जा रहा है। इसके तहत छात्रों से अपील की जा रही है कि हम सभी राष्ट्र की धरोहर की रक्षा करेंगे साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करंगे। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हेतु सतत कार्य करने की अपील भी की जा रही है। अभियान के तहत शुक्रवार को न्यू एरा पब्लिक स्कूल, साईनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल व माधव साइंस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर जीवन सिंह द्वारा संकल्प पत्र का वाचन करवाया गया। शनिवार को विभिन्न वार्ड में भी अभियान चलाया जाएगा।

 

दुकानों पर लहराएंगे तिरंगे, व्यापारियों को बांटे

गुदरी चौराहा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के समस्त व्यापारियों को तिरंगे झंडे बांटे गए। विकास खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारियों द्वारा रविवार 26 जनवरी को अपनी दुकानों पर झंडे लहराए जाकर दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। तिरंगे वितरण के दौरान सूर्यप्रकाश नागर, कप्तान बोबल, संदीप चौरसिया, राजेश सोनी, श्याम गुप्ता, मनीष नागर, अनिल चौरसिया, दिलीप कसेरा, वीरेन्द्र सुंगधी आदि मौजूद थे।

 

अमर जवानों को समर्पित होगा अभिव्यक्ति मंच

शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच पर रविवार को शहर की प्रतिभाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 26 जनवरी को होने वाला अभिव्यक्ति कार्यक्रम देश के अमर जवानों को समर्पित रहेगा। जानकारी संयोजक राजेश अग्रवाल ने दी।

 

एक शाम राष्ट्र के नाम में बहाई देशभक्ति की गंगा

आनंद उत्सव 2020 के अंतर्गत निगम परिषद बड़ौद द्वारा आयोजित “एक शाम राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम में गायक अमित शर्मा, डॉ. अनामिका शर्मा द्वारा भजनों और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। ज्वलंत-अमित शर्मा व ग्रुप सदस्यों का संगीत क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को देखते हुए सम्मान राशि भेंट कर अभिनन्दन किया गया।

 

संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 29 को

स्कृति विभाग द्वारा संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 29 जनवरी को दोपहर 11 बजे से त्रिवेणी संग्रहालय जयसिंहपुरा के सभागृह में आयोजित की जाएगी। शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता गीत, गजल, भजन और लोकगीत की मौलिक रचना पर आधारित होगी, फिल्मी गीत-संगीत पूर्णत: वर्जित होगा। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में होगी। विजेताओं को 5 फरवरी को इंदौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।

Leave a Comment