संघर्ष समिति की मांग- महाकाल मंदिर के पास धरना खत्म कराए प्रशासन, ये सुरक्षा पर सवाल

बेगमबाग फाेरलेन (महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग) पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने से श्रद्धालुअाें का रास्ता बाधित.

बेगमबाग फाेरलेन (महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग) पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने से श्रद्धालुअाें का रास्ता बाधित हाेने की शिकायत लेकर शहर के समाजों ने कड़ी अापत्ति जताई हैं। श्री महाकालेश्वर भक्तगण संघर्ष समिति के संयाेजक याेगेश भार्गव के नेतृत्व में 65 से अधिक समाजाें के प्रतिनिधियाें ने मंगलवार काे महाकाल मंदिर के सामने एकत्र हाेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उज्जैन शहर के एसडीएम राकेश माेहन त्रिपाठी काे साैंपा। जिसमें प्रशासन काे चेतावनी दी कि महाकाल मंदिर के समीप धरना चलने देना श्रद्धालुअाें की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न हैं।

अाने वाले महाशिवरात्रि व वसंत पंचमी पर्व काे देखते हुए जितनी जल्दी हाे सके प्रशासन रास्ता खाली करवाएं अन्यथा किसी भी तरह की घटना व अनहाेनी के लिए जवाबदार स्वयं प्रशासन रहेगा। समिति ने ये सुझाव भी दिया है कि भविष्य में प्रशासन महाकाल मंदिर के अासपास धरना-प्रदर्शन न हाेने दें। गाैरतलब है कि बेगमबाग फाेरलेन पर मुस्लिम समाज द्वारा सीएए के विराेध में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। सभी समाजाें के प्रतिनिधि मंगलवार सुबह 10 बजे महाकाल मंदिर के सामने एकत्रित हुए। जहां पर एक-एक करके समाजजनाें ने अपनी बात रखी। जिसमें प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिह्न लगाए। ज्ञापन साैंपते वक्त महाकाल पुजारी संघ, हरसिद्धि भक्त मंडल, अभा पुजारी संघ, अभा पुराेहित महासभा के पदाधिकारियाें
के अलावा क्षत्रिय समाज, महाराष्ट्र, गुजराती, जैन, सिख, ब्राह्मण, राजपूत, पांचाल, राठाैर, माली, बैरवा, रविदास, खटिक, वाल्मिकी
सहित 65 से अधिक समाजाें के प्रतिनिधि भी माैजूद थे।

महाकाल के लाउड स्पीकर हटाने का फर्जी वीडियो वायरल, पोस्ट पर केस

उज्जैन | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुजारी मंदिर में लगा लाउड स्पीकर हटाने का विरोध कर रहे हैं। इसमें भस्मआरती का जिक्र है। कुछ लोगों ने इसे महाकाल मंदिर से जोड़कर वायरल किया। मंदिर समिति के प्रशासक एसएस रावत ने बताया वीडियो आष्टा तहसील का है। इससे मंदिर की छवि खराब करने की कोशिश की है। यह आईटी अधिनियम का उल्लंघन है। फेसबुक पेज रूपेश ठाकुर मित्र मंडली के ग्रुप में भी आपत्तिजनक पोस्ट हुआ है। महाकाल थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के अनुसार मंदिर समिति के आवेदन पर फिलहाल रूपेश ठाकुर के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अन्य पोस्ट की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले कुछ और लोगों की भी पहचान कर ली है।

विधायक का आरोप- भ्रमित कर रही भाजपा

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने लाउड स्पीकर बंद करने को लेकर वायरल वीडियो पर भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- भगवान महाकाल की भस्माआरती में लाउडस्पीकर बंद करने को लेकर शासन व प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया है।
और इधर…पांचवें दिन भी बेगमबाग फोरलेन पर धरना, सीएए का विरोध

हम बेवजह कोई काम नहीं करते
– खलीकुर्रेहमान, शहर काजी

ज्ञापन सीएम तक पहुंचाया जाएगा

– राकेश माेहन त्रिपाठी, एसडीएम

पदाधिकारियों ने प्रशासन से पूछा- क्या अब धारा-144 का उल्लंघन नहीं?

मंगलवार को भी दोपहर 12 बजे से देर शाम तक बेगमबाग फोरलेन पर लगे टेंट में मुस्लिम समाज ने धरना प्रदर्शन किया। दोपहर में महिलाओं ने सीएए के खिलाफ नारेबाजी की। शाम 6 बजे के बाद पुरुषों ने धरना दिया।

मंदिर के बाहर अपनी मांगें रखते समाजों के पदाधिकारी। एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

Leave a Comment