कार्तिक मेला ग्राउंड का प्राचीन प्रवेश द्वार मलबे में दबा

उज्जैन।कार्तिक मेला ग्राउंड में पक्के चबूतरे व समतलीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा कार्तिक मेले के प्राचीन प्रवेश द्वार के आसपास 6 से 8 फीट तक मलबे का भराव कर पुरातत्व महत्व के गेट को दबा दिया है।
कार्तिक मेला ग्राउण्ड के बीच पुरातत्व महत्व का गेट निर्मित था जिसके अंदर कमरेनुमा दो स्थान भी थे। नगर निगम द्वारा कार्तिक मेला ग्राउण्ड का विकास के अंतर्गत यहां पक्के चबूतरे और मैदान का समतलीकरण कार्य कराया जा रहा है।

ठेकेदार ने कार्तिक मेले प्राचीन प्रवेश द्वार के चारों ओर करीब 6 से 8 फीट ऊंचाई तक मलबे का भराव कर दिया है जिस कारण गेट की ऊंचाई आधी रह गई है। वहीं इसकी दीवारें भी मलबे में दब चुकी हैं। बताया जाता है कि रुद्रसागर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान यहां से निकलने वाले मलबे को कार्तिक मेला ग्राउण्ड में डालकर भराव का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन मैदान में पूर्व से स्थित पुरातत्व महत्व के प्रवेश द्वार को मलबे से भराव के बाद दबाने पर अधिकारियों का ध्यान नहीं।

Leave a Comment