मुस्लिम समाज ने फल-आइस्क्रीम और पानी की बाॅटलें वितरित की

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार काे बेगमबाग फाेरलेन पर मुस्लिम समाज ने श्रद्धालुअाें को फल, आइस्क्रीम व पानी की बाॅटल का वितरण किया। अायाेजन में मुस्लिम समाज की युवतियाें व महिलाअाें ने भी सेवाएं दी। इनके द्वारा स्वच्छता का भी खास ख्याल रखा जा रहा था। फलाें के छिलके अाैर रैपर अादि काे ये हाथाें हाथ डस्टबिन में डलवा रहे थे। गाैरतलब है कि मुस्लिम समाज 24 जनवरी से इस स्थल पर सीएए के विराेध में धरना दे रहा है। महाशिवरात्रि पर्व के चलते इन्हाेंने अपने धरने की गतिविधियाें काे छाेड़ श्रद्धालुअाें की सेवा का ये अायाेजन किया। जिसे ये शनिवार काे भी जारी रखेंगे। इस दाैरान शहरकाजी खलीकुर्रेहमान व अन्य समाजजन माैजूद रहे।

 

Leave a Comment