- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
करवाचौथ व दीपावली की तैयारियां शुरू
शहर में करवाचौथ एवं दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुम्हार दीपक एवं करवा बनाने में रात-दिन लगे हुए हैं। १९ अक्टूबर को करवाचौथ है एवं ३० अक्टूबर को दीपावली से। ऐसे में शहर में अहमदाबाद से बड़ी मात्रा में मिट्टी के डिजाइनर दीपक बाजार में आए हैं। वहीं शहर में बने डिजाइनर करवे इंदौर, आगर, सुसनेर, देवास, शाजापुर, उन्हेल, नागदा आदि शहरों में बड़ी मात्रा में भेजे जा रहे हैं। बियाबानी चौराहा निवासी दिलीप प्रजापत ने बताया अभी तक करीब २ लाख डिजाइनर करवे बनाकर शहर से बाहर भेजे जा चुके हैं। वहीं अहमदाबाद से बड़ी मात्रा में मिट्टी के डिजाइनर दीपक मंगवाए हैं जिसकी भी बिक्री काफी अच्छी है।
डिजाइनर दीपक खेरची में दो रुपए प्रति नग और करवा २० रुपए प्रति नग के हिसाब से बेचा जा रहा है। हम कई पीढिय़ों से यह काम करते हुए आ रहे हैं। करीब छह माह पहले से काम शुरू कर देते हैं। अभी करवे और डिजाइनर दीपक की मांग काफी अच्छी है। दीपावली पर अच्छे व्यापार की उम्मीद है।