- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
महाकाल मंदिर के बाहर बनेगा नया वेटिंग हॉल, हटने लगे शेड और सत्कार कक्ष
Ujjain News: महाकाल मंदिर के सामने वाले हिस्से में नया वेटिंग हॉल का निर्माण होने जा रहा है।
महाकाल मंदिर के सामने वाले हिस्से में नया वेटिंग हॉल का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए यहां से पुलिस चौकी, जूता स्टैंड, सत्कार कक्ष और वीआईपी भस्म आरती काउंटर आदि हटाए जाने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया।
पुलिस चौकी को फेसेलिटी सेंटर की ओर
प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि नया वेटिंग हॉल बनाए जाने के चलते पुलिस चौकी, जूता स्टैंड, सत्कार शाखा और वीआईपी काउंटर को हटाया जा रहा है। पुलिस चौकी को फेसेलिटी सेंटर की ओर शंख द्वार तरफ शिफ्ट किया जाएगा, वहीं जूता स्टैंड, सत्कार शाखा व वीआईपी भस्म आरती काउंटर को शेड में शिफ्ट किया जाएगा।
नया वेटिंग हॉल बनने से यह होगी सुविधा
महाकाल मंदिर परिसर में नया वेटिंग हॉल बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इस हॉल में विश्राम कराया जाएगा, जहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।