- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
जनता कफ्र्यू में रेलवे भी साथ, अधिकांश पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस गाडिय़ां निरस्त
Ujjain News: 22 मार्च को चलने वाली अधिकांश पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस गाडिय़ां निरस्त रहेंगी।
कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए 22 मार्च को किए जा रहे जनता कफ्र्यू के समर्थन में रेलवे भी साथ देगा। मंडल प्रवक्ता ने बताया कि 22 मार्च को चलने वाली अधिकांश पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। यह निर्णय कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लिया गया है।
कम से कम गाडिय़ां परिचालित
बता दें कि इस दिन कम से कम गाडिय़ां परिचालित करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशानुसार 21 व 22 मार्च के मध्य रात्रि से 22 मार्च के १० बजे तक चलने वाली सभी पैसेंजर गाडिय़ां, सभी लंबी दूरी एवं इंटरसिटी गाडिय़ां जो 22 मार्च को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक अपने आरंभिक स्टेशन से चलती हैं, वे नहीं चलेंगी। 22 मार्च को जो गाडिय़ां सुबह 7 बजे तक परिचालन में रहेंगी उन्हें नहीं रोका जाएगा तथा आवश्यकता होने या खाली होने पर उन्हें किसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जा सकता है।
रेल परिसरों में सभी फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन सब बंद
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के एहतियाती उपायों के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 22 मार्च से महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत रेल परिसरों में मौजूद सभी फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन आदि बंद रहेंगे। विभिन्न ट्रेनों में पूर्व भुगतान के आधार पर भोजन की आपूर्ति करने वाली खानपान इकाइयां कार्यरत रहेंगी। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन बोर्ड खानपान सेवाएं तथा ट्रेन साइड वेंडिंग अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी। यदि किसी ट्रेन में ऑन बोर्ड खानपान सेवाओं की खासतौर पर मांग की जाती है, तो न्यूनतम स्टॉफ के साथ चाय-कॉफी जैसे पदार्थों की बिक्री की अनुमति दी जा सकती है। खानपान सेवाओं के लाइसेंसी द्वारा सेवाओं की स्थगन अवधि के दौरान मानवता के आधार पर अपने कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।