महाकाल में दान राशि की चोरी पर आज होगा अमानत में खयानत का मामला

महाकाल मंदिर में तत्कालीन दानपेटी प्रभारी द्वारा दान की राशि की चोरी पर आज दोपहर बाद अमानत में खयानत का मामला दर्ज हो सकता है। पुलिस आज महाकाल मंदिर में कुछ दस्तावेज और साक्ष्य लेने के बाद देर शाम तक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास करेगी।

महाकाल थाना प्रभारी अनिलसिंह चौहान से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा एक आवेदन देकर दानपेटी प्रभारी सीपी शर्मा द्वारा रूपये चोरी का मामले में हमें इत्तला दी थी।

इसके साथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराये गये थे, लेकिन अभी जांच के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज और बयान लिए जाने हैं। संभवत: शाम तक हम इसमें मामला दर्ज कर सकते हैं। पता चला है कि इस मामले में महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा मामले में आवेदन और साक्ष्य उपलब्ध कराकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली, जबकि बयान और अन्य खानापूर्ति के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से कोई जवाबदार थाने पर बुलाये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुआ।

सूत्र यह भी बताते हैं कि एफआईआर दर्ज कराने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से किसी जवाबदार के हस्ताक्षर लगेंगे, जिस पर मंदिर प्रशासन ने किसी की नियुक्ति नहीं की है। इस औपचारिकता के बाद ही एफआईआर दर्ज होगी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि इसमें चोरी का प्रकरण दर्ज होगा या अमानत में खयानत का। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में अमानत में खयानत का मामला दर्ज होने की संभावना ज्यादा है।

Leave a Comment