- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
जरूरतमंदों को उचित मूल्य की दुकानों से चावल वितरण शुरू
सोशल डिस्टेंसिंग के लिये कोई मैरिज गार्डन में तो कोई सड़क पर लगवा रहा लाइन
उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउ और कफ्र्यू की वजह से बेरोजगारी और बेगारी की मार झेल रहे गरीब व जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति 10 किलो के मान से चावल वितरण किये जाने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में रविवार से शहर की विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों पर चावल वितरण शुरू हुआ।
खास बात यह कि शहर में अब भी लॉकडाउन है और लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराना अनिवार्य है ऐसी स्थिति में दुकान संचालक द्वारा लोगों को मैरीज गार्डन में तो सड़क पर लाइन लगवाकर चावल वितरण कर रहे हैं।
खिलचीपुर नाका नं. 5 के आसपास आने वाली यादव नगर, विराट नगर आदि कॉलोनियों में रहने वाले जरूरतमंद और बीपीएल, अंत्योदय कार्डधारी लोगों को उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा खाकचौक मार्ग स्थित मैरिज गार्डन में बुलाया गया। यहां तीन दर्जन महिला-पुरुष सुबह 9 बजे से पहुंच गये।
खास बात यह कि लोगों ने मुफ्त में मिलने वाले चावल के लिये अपने नंबर पर बोरियां, चप्पलें रख दीं और पेड़ की छांव में जाकर पास-पास बैठ गये। कोरोना की वजह से लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाने की हिदायत दी थी लेकिन लोग स्वयं तो पास में बैठे और बोरियों व चप्पलों को निश्चित दूरी पर रखा।
इसी प्रकार भेरूगढ़ क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान के बाहर भी लोग नंबर लगाकर चावल लेने बड़ी संख्या में पहुंचे। बताया जाता है कि उचित मूल्य की दुकानों से सिर्फ बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारी लोगों को ही प्रति व्यक्ति 10 किलो के मान से चावल वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में खाद्य अधिकारी मोहन मारू से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मीटिंग में हूं, यहां से फ्री होकर बात करता हूं।