- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
लॉकडाउन में अच्छी खबर: उज्जैन जिले के 6 एरिये कंटेन्मेंट मुक्त घोषित
उज्जैन में एक साथ 4 कंटेंटमेंट एरिया मुक्त
उज्जैन। लाकडाउन शुरू होने के बाद से अभी तक उज्जैन जिला में 57 एरिया को जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित किया था है ,जिसमें से करीब 15 दिन पूर्व अंबर कॉलोनी को मुक्त किया था।
जिसके पश्चात आज एक साथ जिले में 6 तो शहर में चार एरिया को मुक्त किया गया है। अब संपूर्ण उज्जैन जिले में 50 एरिया हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित है।
दरअसल, उज्जैन जिला प्रशासन की मेहनत अब रंग आती नजर आ रही है, आज एक साथ शहर के 4 कंटेंटमेंट एरिया को खोला गया, जिसमें आगर रोड स्थित शिव शक्ति नगर, गांधीनगर के अलावा नई पैठ तथा बंगाली कॉलोनी शामिल है, तो पूरे जिले की बात की जाए तो यह संख्या 6 है उज्जैन की दो तहसील नागदा तथा महिदपुर मे भी एक-एक एरिया को कंटेंटमेंट मुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर एवं जिले के सभी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे उनके शहरों में लागू कर्फ्यू व लाकडाउन का सख्ती से पालन करें । यही एक मात्र मार्ग है जिसका पालन कर कोरोना से बचाव कर सकते है । कलेक्टर ने कहा कि पुलिस को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं कि वे कर्फ्यू का पालन कराने में सख्ती बरतें ।