कलेक्टर द्वारा नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक की नवीन शाखा का शुभारम्भ

नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक इन्दौर की नवीन शाखा का शुभारम्भ क्षीर सागर में कलेक्टर संकेत भोंडवे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर ने बैंक की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक का ग्रामीण अंचलों में बहुत अच्छा नेटवर्क है। आने वाले समय में कैशलेस बैंकिंग हो जायेगी, क्योंकि हमारे देश में तेज गति से ई-गवर्नेंस शुरू हो चुका है। बैंकें ग्राहकों के साथ ही साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को भी तेज गति से ऋण स्वीकृत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

कलेक्टर भोंडवे ने कहा कि बैंकों के द्वारा शासन के द्वारा दी जाने वाली समग्र पेंशन का भुगतान भी बैंकों के माध्यम से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैंकों के द्वारा और बेहतर सुविधाएं देंगे। बैंक ग्राहकों से ही चलती है, इसलिये ग्राहक भी लिये जाने वाले ऋण का समय पर अदायगी करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रतिमाह डीएलसीसी की बैठक ली जायेगी। बैंक में जमा किया जाने वाला पैसा सुरक्षित रहता है। शासन की जितनी भी प्रायोजित योजनाएं हैं और बैंकों को दिये गये लक्ष्य की पूर्ति समय पर करने का भी बैंकों से आग्रह किया।

अतिथियों के द्वारा नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक की नवीन शाखा एवं अन्य शाखाओं के द्वारा आदर्श ऋणियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, चारपहिया वाहन, सम्पत्ति विरूद्ध ऋण, दोपहिया वाहन, आवास क्रय ऋण, ई-रिक्शा आदि ऋण भी हितग्राहियों को स्वीकृत कर उन्हें सांकेतिक रूप से चाबी, बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध कराये।

Leave a Comment