- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
वी.डी. मार्केट में आज से होलसेल व्यापार की अनुमति, रिटेल की अनुमति अभी नहीं
एसोसिएशन अध्यक्ष की अपील : कृपया रिटेल खरीददारी करने न आएं
ट्रांसपोर्ट से जाएंगे बाहर के आर्डर
उज्जैन:फाजलपुरा स्थित वी.डी क्लॉथ मार्केट को बुधवार से होलसेल व्यापार की अनुमति मिली है। दुकानें और रिटेल व्यापार बंद रहेगा। ऑनलाइन और फोन पर थोक के आर्डर आ रहे हैं, सिर्फ उनकी
वी.डी. क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न जैन ने बताया कि उज्जैन से होलसेल में सभी प्रकार के कपड़ों की होलसेल डिलेवरी पूर्व से बुक थी। लॉकडाउन के कारण बाहर का आर्डर व्यापारियों के पास रखा है।
इसीलिए जिला प्रशासन से चर्चा करके तय किया गया है कि बुधवार से होलसेल आर्डर जो व्यापारियों के पास बुक है, ट्रांसपोर्ट से भेजना प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक दुकानदार को दो अनुमति पत्र दिए हैं। व्यापारी दोपहर बाद से अपनी दुकान बंद रखते हुए अंदर ही गठानें तैयार करेंगे और उनका कर्मचारी ट्रांसपोर्ट तक माल छोड़कर आएगा। रिटेल बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्होने नागरिकों से अपील की कि वे रिटेल खरीदी के लिए न आएं। वैसे भी लॉकडाउन है।
सूरत में कपड़ा मिल चालू हो गई
प्रसन्न जैन ने बताया की सूरत में कपड़ा मिल चालू हो गई है। अभी उनका प्रतिशत कम है लेकिन आगामी 10 दिनों में वहां पर्याप्त उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में वहां से माल की आवक थोक में प्रारंभ होगी। वहीं यहां होलसेल का काम तेजी पकड़ लेगा। उन्होने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से माल की मांग में तेजी आ रही है, जो बाजार के लिए शुभ संकेत है। यहां से जाता थोक में माल वी.डी.क्लाथ मार्केट में उज्जैन से मक्सी, शाजापुर, शुजालपुर, राजगढ़, ब्यावरा से लेकर आगर मार्ग पर सोयत तक माल जाता है।