दूध डेयरी फार्म हाउस पर चौकीदार को बंधक बनाकर 407 गाड़ी और गेहूं लूटा

उज्जैन।बुधवार रात करीब १ बजे मक्सी रोड उंडासा तालाब के पास बने फार्म हाउस पर अज्ञात आठ बदमाशों ने चौकीदार धूलजी पिता भुवानसिंग मालवीय निवासी माधौपुरा यहां पर कई समय से चौकीदार कर रहा है। रात करीब १ से २ बजे के लगभग अज्ञात बदमाशों ने हथियारों से लैश होकर फार्म हाउस पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने चौकीदार से मारपीट की और बंधक बनाकर एक तरफ बिठा दिया। इसके बाद बदमाशों ने यहां से से सात डिब्बे देेशी घी, १० बोरी गेंहू और आयसर ४०७ गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद जैसे-तैसे चौकीदार ने अपने आप को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए।

Leave a Comment