युवा उत्सव की शुरुआत, दो दिन तक जौहर दिखाएंगे विद्यार्थी

विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षत्र के दो दिवसीय संभागीय युवा उत्सव की शुरुआत शुक्रवार से हुई। सुबह १०.१५ बजे विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृह में अतिथियों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। विवि में एक दिन पहले ही युवा उत्सव को लेकर सभी तैयारियां अंतिम दौर पूर्ण कर ली गई थीं। 

शुक्रवार सुबह संभागीय युवा उत्सव की धूम शुरू हुई। विद्यार्थी भी सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। निर्धारित समय ९.३० बजे से करीब ४५ मिनट देरी से युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। इसके पहले स्वर्ण जयंती सभागृह में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चलती रहीं। शुभारंभ समारोह के अतिथि विक्रम विवि के कुलपति डॉ. एसएस पांडे, प्रो, आरसी पांडा, कार्यपरिषद सदस्य हरनामसिंह यादव थे।

स्वागत भाषण विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश ढंड ने दिया। इसके बाद स्वर्ण जयंती सभागृह सहित पुरातत्व संग्रहालय और शलाका दीर्घा में विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। दो दिनों तक कॉलेज एवं जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा के दम पर चयनित २२ विधाओं के विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। संभागीय युवा उत्सव में चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेंगे।

इन विधाओं में दिखाएंगे दम
संभागीय युवा उत्सव के तहत माधव भवन प्रशासनिक परिसर में स्वर्ण जयंती सभागृह, पुरातत्व संग्रहालय और शलाका दीर्घा में विभिन्न स्पर्धाएं शुरू हुईं। युवा उत्सव के तहत एकल शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, समूह नृत्य, प्रश्नमंच, मिमिक्री, मूक अभिनय, सुगम संगीत, समूहगान, पाश्चात्य एकल समूहगान, भारतीय समूहगान, एकल शास्त्रीय गायन, एकल शास्त्रीय वादन, स्पॉट पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर निर्माण, मूर्ति शिल्प, आदि विधाएं शुरू हुईं। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से प्रतिभागिता कर कला का प्रदर्शन किया।

Leave a Comment