- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
संक्रमित होने पर स्वस्थ्य व्यक्ति में 5 दिन के भीतर लक्षण दिखा रहा वायरस
वहीं कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों पर कोरोना के लक्षण उभर कर सामने आ रहे हैं और उन पर वायरस का असर ज्यादा दिन तक देखने में आ रहा है। सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल के अनुसार यही कारण है कि सोमवार से किसी भी फीवर क्लिनिक में आने वाले कोरोना संदिग्ध का सेंपल लेने के बाद उसे पीटीएस भेजा जा रहा है। ताकि दो से चार दिन तक वह वहां रहे। इस बीच उसकी रिपोर्ट भी आ जाती है और उसमें वायरस के लक्षण है,तो उभरकर सामने आ जाते हैं।
इस प्रकार ट्रेंड कर रहा वायरस
कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर व्यक्ति को बुखार-सर्दी-खांसी अचानक भी हो सकता है। स्वस्थ व्यक्ति यह समझ नहीं पाता है कि उसे कोरोना के कारण अचानक बुखार, सर्दी, खांसी हो रही है। वह उपचार करने की सोचता है, तब तक एक से दो दिन हो जाते हैं। तीसरे दिन तक वह पीडि़त हो जाता है और चौथे दिन तक आता है फीवर क्लिनिक तक अथवा किसी अन्य क्लिनिक पर। ५वें दिन तो उसमें लक्षण उभर ही जाते हैं। ऐसे में चार दिन तक वह अन्य लोगों को भी संक्रमण दे देता है। वायरस के इसी प्रकार घूमने के कारण ही शहर और जिले में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होते जा रहा है।
क्या करें…आम नागरिक
कोरोना वायरस उपचार के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया के अनुसार आम नागरिक अनिवार्य रूप से मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करे। भीड़ के बीच जाने से बचें। सर्दी, जुकाम, बुखार या खांसी होने पर तुरंत फीवर क्लिनिक पहुंचे। ऐसा नहीं है कि सभी को पीटीएस भेजा जा रहा है। जो संदिग्ध होते हैं या जिनके लक्षण डॉक्टर को समझ में आ जाते हैं, उनका सेंपल लिया जाता है या उन्हें दो से पांच दिन के लिए पीटीएस भेजा जाता है। ताकि वे परिवार एवं समाज से आयसोलेट रहे और संक्रमित पाए जाने पर दूसरों को संक्रमण न दे पाए। मर्जी से उपचार न करे ओर फीवर क्लिनिक के अलावा कहीं उपचार करवाने न जाएं।