आया भादौ झूम के…:पहले हल्की फिर तेज बारिश, पहले ही दिन शहर तरबतर

बगैर तेज बारिश सावन गुजरने के बाद मंगलवार को भादौ की शुुरुआत जोरदार रही। सुबह से शाम तक उमस के बाद शाम 6 बजे पहले हल्की फिर तेज बारिश शुरू हो गई। भादौ के पहले दिन शहर तरबतर हो गया। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार 3 अगस्त के बाद पहली बार कम दबाव का क्षेत्र बनने से शहर में गरज के साथ बादल बरसे। यह क्रम बुधवार और गुरुवार को भी जारी रहेगा। 9, 10 व 11 अगस्त को फिर से तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

पश्चिमी बंगाल के पास निम्नदाब क्षेत्र बनने से बारिश

वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट के पास निम्न दाब क्षेत्र एक चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है। दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी व 2.1 किमी की ऊंचाई के बीच और दक्षिणी गुजरात के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी व 7.6 किमी की ऊंचाई के बीच दक्षिणी झुकाव के साथ चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इससे उज्जैन सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की उम्मीद बनी है।

Leave a Comment