- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
61 साल के एएसआई की घर में लाश मिली नशे का अधिक डोज लेने से हार्टअटैक आया
पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई योगेश पांडे 61 साल का बुधवार दोपहर घर में शव मिला। दोपहर तक दरवाजा बंद होने पर पड़ाेसी ने आवाज दी थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा अंदर से बंद था, माधवनगर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पांडे का शव कमरे में पड़ा था और नाक से झाग निकल रहे थे। नशे के अधिक डोज की वजह से हार्टअटैक आने से मौत होना बताई गई है।

एएसआई पांडे की पत्नी काफी समय से बीमार है और कोमा में बताई जा रही है, जिनका इलाज आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा है। बताते हैं कि पांडे पत्नी की बीमारी के चलते काफी दिनों से मानसिक रूप से अधिक परेशान थे। इसी वजह से उन्होंने शराब पीना शुरू कर दी थी। पिछले दिनों 25 जून को नशे की हालत में ड्यूटी के दौरान पुलिस ऑफिसर मैस तिराहे पर पांडे ने हंगामा किया था, जिसके चलते उन्हें एसपी मनोजसिंह ने सस्पेंड कर दिया था।
हाल ही में पांडे बहाल हुए थे और लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। बुधवार को उनकी सरकारी आवास पर लाश मिलने के बाद एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ को भी मौके पर बुलवाया गया। डॉक्टर गायकवाड़ ने कहा जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है। हार्टअटैक से मौत होना सामने आई है। अंतिम राय पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।
अकेले रहते थे, सेवानिवृत्ति का सालभर बचा था
एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर पांडे अकेले रहते थे। उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है व दो बेटियां महानंदानगर में मामा के पास रहती हैं। पांडे की सेवानिवृत्ति को एक साल ही शेष रह गया था। वे नशा अधिक करने लगे थे लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।