- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन:पढ़ाई के लिए तीन घंटे टीवी के सामने बैठे रहे बच्चे, कुछ नहीं आया
उज्जैन:माध्यमिक शिक्षा मण्डल,भोपाल ने कोविड-19 के चलते नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए सोमवार से दूरदर्शन, मध्यप्रदेश पर प्रात: 7 से 10 बजे तक शैक्षिक कार्यक्रम (कक्षाध्यापन) प्रारंभ करने की सूचना शनिवार को जारी की थी। उस अनुसार प्रदेशभर में संकुल प्राचार्यों के माध्यम से सूचना पहुंची और सोमवार को अनेक स्थानों पर शिक्षक, पालक, बच्चे पढ़ाई के लिए दूरदर्शन की म.प्र. चैनल खोलकर बैठ गए। तीन घंटे तक जब कुछ नहीं आया तो उन्होने अपने शिक्षकों से जानकारी ली। शिक्षकों ने संकुल प्राचार्यों को फोन लगाया वहीं संकुल प्राचार्यो ने अपने जिला शिक्षाधिकारियों को सूचित किया।
मण्डल के सचिव के द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थिय, शिक्षक, पालक इसका लाभ लें। इस आदेश के साथ दूरदर्शन प्रसारण की समय सारणी जारी कर दी गई थी। लेकिन उसे अब माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने ही निरस्त कर दिया है। जिला शिक्षाधिकारी रमा नाहटे के अनुसार आदेश भी भोपाल से ही जारी हुआ था और निरस्ती का आदेश भी वहीं से जारी हो गया है। निरस्त करने का कोई कारण बताया नहीं गया है। विद्यार्थियों को पूर्व से जारी ऑनलाइन पढ़ाई का क्रम जारी रखा जाएगा।
क्या करें, क्या न करें? तय नहीं
सूत्रों का दावा है कि भोपाल स्तर पर ही अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर सहमती नहीं बन पा रही है कि क्या करें और क्या न करें? यही कारण है कि पूर्व में भी इसी प्रकार के आदेश जारी हुए और वापस ले लिए गए। इन सबके चलते प्रदेशभर के शिक्षा जगत में कन्फ्यूजन की स्थिति है। खास करके शासकीय स्कूलों में। शिक्षकों का अनौपचारिक चर्चा में कहना है कि सिर्फ और सिर्फ बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। यह सेशन कैसे निकलेगा, पालक भी चिंतित है। बोर्ड को अपनी नीतियां साफ करना चाहिए।