- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
चौराहों पर नियम तोड़ने वालों को ई-चालान के लिए मशीन आई;
शहर में चौराहों पर लाल लाइट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के घर ई-चालान पहुंचेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी ने चालान प्रिटिंग के लिए मशीन मंगा ली है। अब एसपी मनोजसिंह के स्वस्थ होकर अवकाश से लौटने का इंतजार है। पुलिस, ट्रैफिक और स्मार्ट सिटी कंपनी के विशेषज्ञों के बीच ई-चालान शुरू करने को लेकर तारीख तय की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार संभावना है एक सप्ताह में इसे शुरू किया जा सकता है।
यातायात सुधारने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने 22 करोड़ रुपए से अत्याधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया है। शहर के प्रमुख 16 चौराहों पर पांच तरह के कैमरों से वाहनों की निगरानी की जाएगी। कैमरों से शहर के मुख्य मार्गों पर भी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रहेगी तथा तेज गति से चलाए जा रहे वाहनों की स्पीड भी पता चलेगी तथा उन पर कार्रवाई की जा सकेगी। चौराहों पर लगे कैमरों से निगरानी की व्यवस्था स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा पुलिस के कंट्रोल रूम से की जा सकेगी।
पुलिस, ट्रैफिक और स्मार्ट सिटी कंपनी के विशेषज्ञ इसे चालू करने की तारीख तय करेंगे। चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक उल्लंघन करते हैं। वाहन चालक रेड लाइट में ही वाहन निकालने की कोशिश करते हैं। इससे कई बार एक्सीडेंट होते हैं। कैमरों से कंट्रोल रूम में बैठे निगरानी करने वाले कर्मचारी ऐसे वाहनों की पहचान कर चालान भेजने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। ट्रैफिक डीएसपी एचएन बाथम का कहना है कि सिस्टम तैयार है। कब से चालू करना है, यह वरिष्ठ अधिकारी तय करेंगे।