- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन:नृसिंहघाट पुल पर तीन बदमाशों ने पंडित को चाकू मारकर लूटा
उज्जैन।बीती रात पूजन कार्य सम्पन्न कराने के बाद घर लौट रहे पंडित को नृसिंहघाट पुल पर तीन बदमाशों ने बीड़ी मांगने के बहाने रोका और चाकू मारकर लूट लिया। महाकाल पुलिस ने मामले में लूट का प्रकरण दर्ज किया है।
जगदीश पिता शिवनारायण त्रिवेणी 38 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा पंडिताई करता है और बुधवार को शहर से बाहर पूजन कार्य कराने गया था। रात में घर लौटते समय जगदीश त्रिवेणी नृसिंहघाट ब्रिज पर अपनी बाइक खड़ी कर लघुशंका के लिये गया।
उसी दौरान बाइक के आसपास दो युवक आकर खड़े हो गये। जगदीश वापस लौटा और बाइक पर बैठा उसी दौरान एक युवक ने बीड़ी मांगी। जगदीश ने कहा कि मैं बीड़ी नहीं पीता तभी एक और युवक पुल के नीचे से आया और चाकू दिखाकर रुपयों की मांग की। जगदीश ने बताया कि वह मामला समझ पाता उसके पहले ही एक बदमाश ने सिर पर चाकू मार दिया और दूसरे बदमाशों ने पेंट की जेब से करीब 4-5 हजार रुपये नगद, मोबाइल व पर्स लूट लिया। बदमाशों ने इस दौरान चाकू से पीठ में भी वार किये। जगदीश का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है जबकि बदमाशों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।