उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक से जा रहे परिवार को डंपर ने रौंदा

तीन बच्चों की मौके पर ही मौत मां ने अस्पताल में तोड़ा दम, पिता की हालत गंभीर

उज्जैन में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां आगर-मक्सी रोड पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चों सहित चार की मौत हो गई। तीन बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर है, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग निकला।

हादसा आगर-मक्सी रोड पर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। पंवासा के पण्डियाखेड़ी चौराहे पर तेज स्पीड में आ रहा डंपर बाइक सवार परिवार को चपेट लेकर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। डंपर के पहिए के नीचे आने से तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।। यहां इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई। हादसे के बाद शरीर के अंग सड़क पर चिपक गए थे। पुलिस ने मिट्टी डालकर इन अंगों और खून को ढंका।

CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि शंकरपुर डेरे के पारधी समाज के अवतार सिंह, पत्नी पूनम और तीनों बच्चों के साथ खिलाैने खरीदने बाइक से इंदौर जा रहे थे। बाइक पर अवतार और पूनम के साथ 7 साल की बच्ची सोनाली, 4 साल की मेघा और 2 महीने का बच्चा था। डंपर जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर फरार हो गया।घायल अवतार की मां ने बताया कि बेटा, बहू और बच्चे इंदौर जा रहे थे। वहां खरीदारी भी करनी थी। हम भी उसके पीछे गाड़ी से जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। अवतार फूल बेचने का काम करता है।

Leave a Comment