- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन:आयुर्वेदिक दवाओं में रैपर बदलकर धोखाधड़ी
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। उद्योगपुरी स्थित आयुर्वेदिक दवा कंपनी में दवाइयों के रैपर बदलकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। जिस कंपनी के नकली रैपर लगाये जा रहे थे उसके असली प्रोप्रायटर ने खाद्य एवं औषधि विभाग में शिकायत की। अधिकारियों ने कंपनी पहुंचकर दवाओं की जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर चिमनगंज थाने में एक दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि गज मार्क नाम से उद्योगपुरी में संचालित आयुर्वेदिक दवा कंपनी में नकली रैपर लगाकर रायपुर की कंपनी की दवाओं का विक्रय किया जा रहा था। रायपुर की असली कंपनी के प्रोप्रायटर ने इसकी शिकायत खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों से की। उक्त विभागों के अधिकारी गज मार्क कंपनी उद्योगपुरी पहुंचे। यहां से अपूर्ण एवं भ्रामक जानकारी के रैपर बरामद किये। मामले में मनीष पाठक पिता संजीव द्विवेदी निवासी मंछामन गणेश एक्टेंशन नीलगंगा और शैलेष गुप्ता निवासी विद्यापति नगर नानाखेड़ा की रिपोर्ट पर उमेश मंण्डोरा निवासी चिमनगंज, राहुल निवासी इंदौर, विष्णु ताम्रकार निवासी उज्जैन, राजेन्द्र ताम्रकार निवासी जबलपुर, गोविंद माहेश्वरी निवासी इंदौर, दिलीप झव्वर निवासी महेश नगर, जुबेर मुखिया निवासी इंदौर, मुस्तफा निवासी इंदौर, निलेश लड्ढा निवासी उज्जैन, ओमप्रकाश बियानी, मनोज बियानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।