- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
विजय के भाई को पैसों का तकाजा करने विकास प्राधिकरण पहुंचा था सूदखोर
पप्पू धाकड़ ने पैसे नहीं देने पर मारपीट की धमकी दी थी : जयसिंह
विकास प्राधिकरण के प्यून विजय सोलंकी की मौत के मामले में उसके भाई जय सिंह ने नया खुलासा किया है। उसका कहना है कि पप्पू धाकड़ नामक सूदखोर प्राधिकरण में उसके पास आया और भाई से वसूली की बात की। उसे बाहर ले गया और धमकी दी कि तेरे भाई के साथ मेरा लेनदेन है। अगर पैसा नहीं दिया तो उसके साथ मारपीट हो सकती है। तू समझा दे, वर्ना बाद में मत कहना। जयसिंह का कहना है कि यह जानकारी भी उसने पुलिस को कल दे दी है। पुलिस ने बयान दर्ज करने की बात कही है। आज 11 बजे तक बयान लेने कोई नहीं आया था। गौरतलब है कि बुधवार को प्यून विजय सोलंकी ने आत्महत्या कर ली थी।
भाई घबराया घर पहुंचा था : जयसिंह का कहना है कि भाई के बच्चों ने बताया कि विजय घबराया हुआ घर आया था। उसने पत्नी और बच्चों से कहा कि मुझे पैसे देने हैं। नहीं तो वे लोग छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद वह बैंक की पासबुक भी चेक करने लगा था। उसकी इस घबराहट से लगता है कि पैसे के लिए सूदखोरों ने उसे धमकाया था।
आज यूडीए में बैठक : आज शाम 4 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय सोजान सिंह रावत ने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक बुलाई है जिसमें वे पूर्व में अपनी बात को दोहराते हुए पुन: उनसे चर्चा करेंगे की बाहरी व्यक्तियों के दबाव में ना आए गंभीर समस्या आने पर कार्यालय प्रमुख शाखा प्रमुख को अवश्य बताएं।