- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
नया टीकारंभ:45+ के सभी लोगों के लिए 58 सेंटर पर वैक्सीनेशन, हर वार्ड में सेंटर
जिले में गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले के करीब 58 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। जहां सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगवाई जा सकती है। आपको साथ में आधार कार्ड या पहचान संबंधी 12 दस्तावेजों में से कोई एक लेकर जाना होगा। इसे दिखाने पर आपका रजिस्ट्रेशन होगा। मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा, जिस पर वैक्सीन लगने के बाद मैसेज आ जाएगा।
यहां करवा सकते रजिस्ट्रेशन
को-विन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। वेबसाइट खोलने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद ओटीपी दर्ज करें।
आब्जर्वेशन में रहना होगा… तीसरा आब्जर्वेशन रूम, वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनट तक यहां पर रुकना होगा। टीका लगने के बाद अगर कोई तकलीफ होने लगे तो चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है।
यह करना हाेगा: वैक्सीन सेंटर पर जाकर सबसे पहले आपको अपना टेम्प्रेचर व पल्स चैक करवाना हाेगी
पहले वेटिंग रूम में जाना होगा, जहां 10-15 मिनट इंतजार करना पड़ेगा। यहां रजिस्ट्रेशन होगा, इसके लिए आपको आईडी दिखाना होगी, जिसमें मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड सहित 12 प्रकार के दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्र से संबंधित प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका नंबर आने पर दूसरे कक्ष वैक्सीनेशन कक्ष में जाना होगा, यहां आपसे टीकाकरण कर्मचारी बीमारी आदि के बारे में पूछ सकते हैं कि आपको कोई बीमारी है क्या? वैक्सीन लगने के बाद आपको आब्जर्वेशन रूम में जाना होगा। यहां 30 मिनट तक बैठना होगा।
मंगलवार, शुक्रवार व रविवार तथा सरकारी अवकाश को छोड़कर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीका लगवाया जा सकता है। जिले के स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केंद्र व प्राइवेट अस्पताल सहित 58 सेंटर पर वैक्सीन लगाए जाएंगे। 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोग टीका लगवा सकते हैं। दूसरे वैक्सीन के लिए आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिसमें वैक्सीन सेंटर नाम व समय का उल्लेख रहेगा। तय तारीख पर सेंटर पर आप दूसरा वैक्सीन लगवा सकेंगे। 40 दिन बाद दूसरा डोज लगेगा।
ऐसे आसान बना दी राह…
शहर के हर वार्ड में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में नगर निगम के जोनल आफिसर्स, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 1 अप्रैल से जिले में 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोगों का टीकाकरण शुरू होगा।
कलेक्टर ने जोनल अधिकारियों से टीकाकरण केंद्र पर वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जरवेशन रूम बनाए जाएंगे। कक्ष के बाहर संबंधित रूम का बैनर लगाने या पेंट से लिखवाने के लिए भी कहा है। कलेक्टर ने जिस भवन में बड़ा हॉल है, वहां तीन पार्टीशन करवाने के निर्देश दिए। सभी कक्षों में टेबल-कुर्सी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है। प्रत्येक वार्ड में स्थित धर्मशाला, स्कूल, सामुदायिक भवन को चिह्नित कर वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे को निर्देश दिए कि जो स्कूल बतौर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, वे निगम अधिकारियों को खुले मिलना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए। किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वैक्सीनेशन सेंटर बनाते समय तीन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए। सबसे पहले वार्ड के निवासी केंद्र में टीकाकरण के लिए जब आएंगे तो उनका वेरिफिकेशन होगा, इसके बाद उनका टीकाकरण होगा तथा इसके बाद ऑब्जरवेशन रूम में उन्हें बैठाया जाएगा।