- 10 दिन टायफाइड का इलाज कराया, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में किया भर्ती,5 घंटे में हो गई मौत
- वरिष्ठ चित्रकार अक्षय अमेरिया के पिताजी का निधन
- वैवाहिक कार्यक्रम की खरीददारी:ज्वेलरी, कपड़ा दुकानें भी आज से सुबह 8 से 12 बजे तक खुल सकेंगी
- एम्बुलेंस चालक की दुर्घटना में मौत:मुसीबत में फंसी हर जिंदगी वो बचा ले गया, खुद मौत के बाद भी 7 घंटे एंबुलेंस में फंसा
- कोरोना संक्रमण:311 मरीज पॉजिटिव, सबसे ज्यादा उज्जैन में 262, दो और मरीज की मौत
जुआरी पुलिसकर्मी:पुलिस लाइन में पांच कॉन्स्टेबल जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ाए, पांचों सस्पेंड

आपने पुलिसकर्मियों को जुआरियों पर कार्रवाई करते देखा होगा, लेकिन सोमवार को उज्जैन में पुलिसकर्मी नियमों की धज्जियां उड़ाते मिले। एएसपी ने पुलिस लाइन में छापा मारा। यहां पांच आरक्षकों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने पांचों को सस्पेंड कर दिया है।
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया, पिछले कई दिनाें से पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। हालांकि पहले इन्हें समझाइश दी गई थी। इसके बाद भी वे नहीं माने। इसके बाद टीम बनाकर रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिसकर्मियों के पास से ताश की गड्डी और कुछ नकदी जब्त की गई है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई भी की गई है। पुलिसकर्मी मनीष राजपूत, कृपा शंकर शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सत्येंद्र परमार और राहुल धोलकर हैं। इनमें एक माधवनगर थाना, एक महाकाल थाना और एक जीवाजीगंज और दो पुलिस लाइन में पदस्थ थे।
बीट प्रभारियों पर होती है कार्रवाई
बता दें, शहर में मौजूदा एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने थाना प्रभारियों और बीट प्रभारियों को निर्देशित किया था, शहर में जुए सट्टा चला, तो अधिकारियों और बीट प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।