- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
चरक में मरीज बनकर पहुंचे कलेक्टर
चरक अस्पताल में मरीजों को किस तरह का इलाज दिया जा रहा है, इसी को जांच के लिए कलेक्टर संकेत भोंडवे गुरुवार रात ११.३० बजे अचानक चरक अस्पताल पहुंचे गए। इस दौरान उनके साथ गनमैन भी नहीं था। वे कलेक्टर की गाड़ी की जगह एमपी ०९ नंबर की पीली बत्ती लगी अन्य गाड़ी लेकर आए थे। चरक अस्पताल पहुंचने के बाद कलेक्टर ने अपने सिर पर एक पट्टी भी लगा रखी थी। काउंटर पर पहुंचने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी से सबसे पहले उन्हों दवाई कहां मिलती है इसकी जानकारी ली। इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से लिफ्ट चालू है या बंद है, इसकी जानकारी लेते रहे।
इसके बाद कलेक्टर लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे तो नीचे चौकी में पदस्थ एएसआई चौहान को जानकारी लगने पर वे दौड़ते हुए तीसरी मंजिल पर पहुंचा। यहां कलेक्टर ने उनसे पूछा आप यहां कैसे, इस पर एएसआई ने बताया कि सर में चौकी में पदस्थ हूं।
इसके बाद कलेक्टर ने चौकी के स्टॉफ की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर ने एएसआई को वहां से रवाना कर दिया। इसके बाद लिफ्ट में जा रही तीन महिलाओं को तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर छोड़कर पुन: लिफ्ट से लेबर रूम पहुंचे। यहां निरीक्षण के बाद उन्होंने आईसीयू का भी निरीक्षण किया।