- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
हरकतों से तोड़ा संबंध:सगाई टूटने से नाराज युवक छात्रा को स्कूल से ले गया होटल और किया दुष्कर्म
उज्जैन के माधवनगर थाना में एक नाबालिग युवती से रिश्ता टूटने के बाद उसको ब्लैकमेल करना व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसमें छात्रा द्वारा आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। युवक पर आरोप है कि छात्रा से उसकी सगाई हुई और टूट गई। इसी से नाराज होकर उसने छात्रा को धमकाया व अपने साथ ले गया। होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने छात्रा के साथ मारपीट भी की। छात्रा की शिकायत पर अब पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक पर पुलिस ने पास्को एक्ट, धारा 363 व 376 में केस दर्ज किया है।
नानाखेड़ा क्षेत्र के मोतीनगर में रहने वाली पीड़ित छात्रा के मुताबिक रुईगढ़ा में रहने वाले युवक हाकमसिंह पवार के साथ उसकी सगाई हुई थी लेकिन युवक की हरकतों और घर आकर परेशान करने से उन्होंने सगाई तोड़ दी थी। इसी से वह नाराज था और लगातार अश्लील फोटो और वीडियो डालकर ब्लैकमेल कर रहा था। सोमवार को छात्रा स्कूल गई थी तभी वह स्कूल पहुंच गया और छात्रा को अपने साथ धमका कर ले गया।देवास गेट स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसके साथ अश्लील हरकत भी की।
इसके बाद माधव नगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ 363, 376 पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया है। छात्रा ने हैरान करने वाली एक और जानकरी मीडिया को दी। उसने कहा मेरी पढ़ाई 12वीं तक पूरी हो जाने के बाद मैंने और मां ने शादी करने को कहा लेकिन जिद्दी युवक ने धमकी दी की शादी नहीं करेगी तो जान से मार दूंगा। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया एक शिकायत मिली हैं। युवक पर छात्रा को डराने धमकाने का जांच की जाएगी। केस दर्ज कर लिया गया है।