उज्जैन में कोरोना विस्फोट:पहली बार एक ही दिन में 123 नए पॉजिटिव, इनमें 111 तो शहर के ही

जिले में कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मंगलवार रात आए हेल्थ बुलेटिन में 1279 सैंपलों की जांच में से 123 पॉजिटिव पाए गए। कोरोना काल में यह एक दिन में मिले नए संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले अधिकतम एक ही दिन में 98 पॉजिटिव रविवार को आए थे।

चिंताजनक बात है कि इन 123 में से 111 रोगी तो सिर्फ उज्जैन के ही हैं। 2 बड़नगर, 3 नागदा, 4 तराना, 1 खाचरौद और 2 घट्टिया के हैं। इधर इस दिन स्वस्थ होने पर 74 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह एक्टिव रोगियों की संख्या 976 हो गई थी। इनमें 499 रोगी लक्षण वाले हैं और 477 रोगी बगैर लक्षण के हैं।

866 नए मरीज, 4 की मौत, उधर मंगलवार को इंदौर में कोरोना मरीजों ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया, 866 नए मरीज मिले, जबकि 4 की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 6281 पर पहुंच गया।

Leave a Comment