- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
कोरोना से जंग में टीका ही कारगर:41 से 60 वर्ष के लोग कम संक्रमित हो रहे
वैक्सीनेशन का सुखद पहलू सामने आने लगा है। यह कि अब 41 से 60 वर्ष की आयु वाले लोग कोरोना से कम प्रभावित हो रहे हैं। दूसरी तरफ कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने का दु:खद पहलू यह है कि 21 से 40 वर्ष तक आयु वाले ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं। यह निचोड़ कोरोना की संभागीय समीक्षा बैठक में सामने आया है। संभागायुक्त संदीप यादव ने समीक्षा में यह भी पाया कि संभाग के जिलों में 40 हजार 626 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। इनमें से 32 हजार 577 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
शेष मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। संभाग में गुरुवार को 9 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। 23 अप्रैल की स्थिति में संभाग के जिलों में 21 से 40 वर्ष के आयु समूह में 280 पुरुष एवं 153 महिला एवं 41 से 60 वर्ष के आयु समूह में 277 पुरुष एवं 168 महिला तथा 60 वर्ष से ऊपर के आयु समूह के 96 पुरुष एवं 59 महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि 21 से 40 वर्ष के समूह के लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है। इस आयु समूह के लोग कोरोना से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। वहीं 41 से 60 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोग कम कोरोना प्रभावित हो रहे हैं। इस आयु समूह के लोगों ने प्रमुखता से कोरोना की वैक्सीन लगवाई है, जिसका अच्छा प्रभाव दिखाई दे रहा है।