- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
महिला ने पुल से लगाई छलांग
शुक्रवार की सुबह बीमारी से पीडि़त एक महिला ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी लगते ही जीवाजीगंज थाने से उपनिरीक्षक एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पंचनामा बनाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।शुक्रवार की सुबह ५ बजे के लगभग मॉर्निंग वाक करने वाले कुछ लोगों ने देखा कि एक महिला बडऩगर रोड स्थित बड़े पुल पर पहुंची और उसके बाद उसने पानी में छलांग लगा दी। थोड़ी देर में ही महिला गहरे पानी में डूब गई। इसकी जानकारी लोगों ने अनंतपेठ निवासी समाजसेवी अनिल डागर को दी। जिस पर वह अपने साथियों के साथ तत्काल बडऩगर रोड बड़े पुल के नीचे पहुंचे और नदी में उतरकर काफी प्रयास के बाद महिला की लाश को पानी से बाहर निकाला। मृतका की शिनाख्त केडी गेट के समीप जांसापुरा निवासी अभिभाषक राधेश्याम चौहान की पत्नी पदमादेवी चौहान उम्र ५५ वर्ष के रूप में की गई।
जानकारी लगने पर राधेश्याम चौहान एवं परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच जीवाजीगंज थाने से उपनिरीक्षक किरण चौहान एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। अभिभाषक राधेश्याम चौहान ने पुलिस को बताया कि पत्नी पदमादेवी पिछले कुछ वर्षों से लकवे की बीमारी से पीडि़त थी। काफी इलाज भी करवाया। प्रतिदिन सुबह मालिश भी करवाई जाती थी। आज सुबह वह कब घर से निकली। इसकी किसी को जानकारी नहीं है। बडऩगर रोड स्थित बड़े पुल के पास लोगों का काफी देर तक जमावड़ा लगा रहा।
जेवर परिजनों को सौंपे
पदमादेवी पैरों में पायजेब एवं अन्य जेवर पहनकर घर से निकली थी। जब लाश निकाली गई तो पुलिस ने पायजेब एवं अन्य जेवरों को उपस्थित लोगों की मौजूदगी में पदमादेवी के परिजनों को सौंप दिया।