- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
3 हजार डोज ही मिले, सेंटर घटाए, डेल्टा+ वैरिएंट के मरीज वाले ऋषिनगर और घट्टिया तक में 100% टीका नहीं लगा
वैक्सीन के डोज का उज्जैन में फिर से संकट आ गया है। डोज की कमी के चलते सोमवार को सेंटर घटा कर छह सेंटर करना पड़े। जहां पर केवल दूसरा टीका ही लगाया गया। पहला टीका लगवाने वालों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जिला टीकाकरण विभाग को सोमवार को टीकाकरण सत्र के लिए केवल को-वैक्सीन के तीन हजार डोज ही मिल पाए।
वह भी दूसरे डोज के लिए। ऐसे में उन लोगों का सोमवार को वैक्सीनेशन नहीं हो पाया, जिन्हें पहला डोज लगना है। श्री विश्वकर्मा गुजराती समाज धर्मशाला नामदारपुरा, कम्युनिटी हॉल फिश मार्केट, निगम भवन जयसिंहपुरा, सांदीपनि विधि महाविद्यालय एलआईसी भवन के पीछे, कैंसर यूनिट व महाविद्यालय छात्रावास आदिम जाति छात्रावास के पास को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया।
बाकी सेंटर पर वैक्सीनेशन बंद रहा। ऋषिनगर और घट्टिया में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज पाए गए और एक महिला की मौत हो चुकी, वहां आसपास में रहने वाले सभी परिवारों का अब तक टीकाकरण नहीं हो पाया है, ऐसे में संकट और गहराया हुआ है। जिला टीकाकरण के अधिकारियों का कहना है कि आगे से ही वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।
21 जून को टीकाकरण महाअभियान में 1 लाख 6 हजार 457 लोगों को टीका लगाए जाने के बाद से यह संकट आया है। वैक्सीन की इतनी मात्रा को 10 दिन तक लगाया जा सकता था लेकिन महाअभियान में एक दिन में ही सारे टीके लग गए। अब वैक्सीन सीमित मात्रा में मिल रही है। ऐसे में सेंटर कम करना पड़ रहे हैं। बुधवार तक 10 हजार से ज्यादा डोज आने की उम्मीद की जा रही है। उसके बाद सेंटर बढ़ाए जाकर पहला और दूसरा डोज लोगों को लगाया जाएगा।
3 हजार डोज ही मिले, सेंटर घटाए, डेल्टा+ वैरिएंट के मरीज वाले ऋषिनगर और घट्टिया तक में 100% टीका नहीं लगा
शहर और जिले में अब तक 724927 लोगों को पहला डोज लग चुका है तथा 96620 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इनमें 18 प्लस के 367854 लोगों को पहला और 6118 लोगों को दूसरा डोज लगा है। 45 प्लस के लोगों को 322170 लोगों को पहला डोज तथा 69358 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इस तरह से जिले में अब तक 8 लाख 9 हजार 547 लोगों को टीके लग चुके हैं, जो टारगेट का 50 प्रतिशत के करीब हो गया है।
वैक्सीन आने पर सेंटर बढ़ेंगे
वैक्सीन के डोज कम आने से सेंटर कम किए हैं। केवल छह सेंटर पर दूसरा डोज लगाया गया है। एक-दो दिनों में वैक्सीन आ जाएगी, उसके बाद सेंटर बढ़ा दिए जाएंगे।– डॉ. केसी परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी