महाकाल की दानपेटी पर लगा नोटिस, न डालें पांच सौ आैर हजार के नोट

नोटबंदी के चलते बंद किए 500 आैर एक हजार रुपए के पुराने नोट महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालुओं से नहीं डालने का नोटिस दानपेटी पर चस्पा कर दिया गया है।
मंदिर प्रशासक रजनीश कसेरा के आदेश से लगाए गए इस नोटिस में श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार 500 आैर एक हजार रुपए के नोट न डालें। नोट बंदी के बाद कई श्रद्धालुओं ने मंदिर की दानपेटी में 500 आैर एक हजार रुपए के नोट डाल दिए थे।

Leave a Comment