- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
तत्कालीन सीईओ साहू भी शंका के दायरे में, उन्हीं के कार्यकाल में गायब हुआ 30 लाख का घी
मक्सी रोड स्थित दुग्ध संघ से 30 लाख रुपए कीमत के घी के गायब होने के मामले में तत्कालीन सीईओ बीके साहू भी शंका के दायरे में हैं। क्योंकि इन्हीं के कार्यकाल में संघ से घी की हेराफेरी हुई है। नतीजतन शासन की जांच टीम ने साहू को भी नोटिस जारी कर रखा है। चर्चा तो यह भी है कि गड़बड़ी की आशंका के बीच ही शासन ने बीके साहू काे उज्जैन से हटाते हुए उनका स्थानांतरण सागर कर दिया था।
बाद में यहां नए सीईओ के रूप में डीपी सिंह ने 13 अप्रैल 2021 को ज्वाइन किया। इसके बाद तेजी से मामले में जांच की जाने लगी और धीरे-धीरे परते खुलती गई। सिंह खुद इस बात की पुष्टि करते हैं कि साहू को भी मामले में नोटिस जारी किया गया है। इधर जांच टीम अब महीनेवार स्टाॅक के आवक-जावक की दस्तावेजों के आधार पर बारीकी से पड़ताल कर रही है, ताकि यह भी पता किया जा सके कि किस महीने विशेष में ज्यादा घी गायब किया गया।
सबसे बड़ा सवाल : प्रोडक्ट बाहर भेजने की प्रक्रिया का पालन हुआ या नहीं? सुरक्षा गार्डों ने चैक किया या नहीं?
संघ से दूध, दही, लस्सी, घी सहित किसी भी प्रोडक्ट के बाहर भेजने की पूरी प्रक्रिया है। यह कि पहले डिमांड प्राप्त होती है। उसके हिसाब से जावक पत्रक तैयार होता है। उस