- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
महाअभियान आज से:शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने का लक्ष्य
जिले में गुरुवार से तीन दिनी (16, 17 व 18 सितंबर तक) वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है। लक्ष्य यह है कि जिले में शत प्रतिशत लोगों का फर्स्ट डोज पूरा कर दिया जाए। जिले में कुल 16 लाख 21 हजार 401 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है। इनमें से करीब तीन लाख लोगों का फर्स्ट डोज बाकी है।
यानी महाअभियान के तीन दिनों में प्रशासन को इन तीन लाख लोगों को फर्स्ट डोज लगाने का लक्ष्य है। वास्तव में यह कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है। कलेक्टर आशीष सिंह ने महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा वीसी के जरिए की। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि महाअभियान 16, 17 और 18 सितंबर तक चलाया जाएगा।
इसमें 16 और 17 दो दिन खास रहेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि 17 सितंबर को उनके क्षेत्र में फर्स्ट डोज शत-प्रतिशत लग जाएं, यह सुनिश्चित करें। भरोसा दिलाया कि जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं आएगी। वे यह भी बोले कि यह तीन दिन हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से छूटे नहीं। जिन्हें फर्स्ट डोज नहीं लगा है, उन्हें फर्स्ट तथा पात्रता रखने वाले को सेकंड डोज लगाया जाए। इधर नगर निगम उपायुक्त कल्याणी पांडे ने बताया 16-17 सितंबर को शहर में 85 केंद्रों पर कोविशील्ड का फर्स्ट-सेकंड डोज लगाया जाएगा जबकि को-वैक्सीन के केवल सेकंड डोज 6 सेंटरों पर लगाए जाएंगे।
पांडे ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए प्री बुकिंग की जरूरत नही है। सीधे सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है। वीसी में जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे, सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, महिला बाल विकास के डीपीओ गौतम अधिकारी आदि शामिल रहे।
निर्देश- छूटे हुए लोगों की सूची तैयार कर जिपं कार्यालय भेजें
- वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों की सूची तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय में भेजें।
- क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को भी अपने साथ सर्वे में शामिल करें। इनके साथ दूसरे डोज की ड्यू लिस्ट शेयर करें।
- केंद्र के अनुसार हार्ड काॅपी तैयार कर जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को मुहैया करवाएं।
- ऐसी पंचायतें जहां फर्स्ट डोज अधिक बाकी है, वहां स्थायी केंद्र बनाया जाए, ताकि बचे हुए क्षेत्रों में मोबाइल वैक्सीनेशन टीम भेजी जाए।
- सभी एसडीएम ड्यू लिस्ट में नामजद लोगों से संपर्क करें।
- फर्स्ट डोज के लिए आंगनवाड़ी केंद्र के अनुसार रूट बनाए जाएं। जहां वैक्सीनेशन मोबाइल टीम जाएगी।
नि:शक्त लोगों के वैक्सीनेशन के लिए घर-घर जाएगा वाहन
कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को नगरीय क्षेत्र के जोन अधिकारियों, शिक्षा एवं संचार कार्यकर्ताओं, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आदेश दिए कि सभी संसाधन लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के टारगेट का पूरा किया जाए।
आवश्यकता पड़ने पर महाअभियान के दौरान नगरीय क्षेत्र में 120 सेंटर्स से यदि अधिक सेंटर्स की आवश्यकता पड़ती है तो स्थापित किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा है कि तीन आंगनवाड़ी केंद्रों पर एक मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन अनिवार्य रूप से तैनात किया जाए, ताकि लोगों को लाने-ले जाने व नि:शक्त लोगों को उनके घर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जा सके।
कलेक्टर ने कहा सूचना, शिक्षा एवं संचार कार्यकर्ताओं की ड्यूटी है कि वे लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक लेकर आएं।