- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
औंधे मुंह गिरा आलू, भेड़ों को खिला रहे गडरिए
उज्जैन: आलू के दाम अर्श से फर्श पर क्या आए यह भेड़ों का भोजन बन गए। घास की कमी और सस्ते होने के कारण गडरिए बड़ी मात्रा में आलू खरीदकर इन्हें भेड़ों को खिला रहे हैं। इससे उन्हें घास के लिए भटकना नहीं पड़ रहा और घास से कम कीमत खर्च करना पड़ रही है। २० से ३० रुपए कट्टी में उन्हें आलू मिल रहा है।
राजस्थान से बड़ी संख्या में गडरिए भेड़-बकरियों को लेकर प्रतिवर्ष मालवा क्षेत्र में आते हैं। इस बार भी गड़रिए देवास रोड पर खुले आसमान के नीचे ठहरे हुए हैं। राजस्थान में पानी और घास की कमी के चलते ये ऊंट और भेड़-बकरियां को लेकर आए हैं। घास की कमी यहां भी बनी है, ऐसे में इन्होंने नया रास्ता खोज निकाला है। आलू की कीमत ५० पैसे किलो होने से गडरियों ने मंडी से २००० कट्टी (प्रति कट्टी में ५० किलो) आलू खरीद लिया है और इन्हें ही भेड़ों को खिला रहे हैं। पाली (राजस्थान) के रहने वाले गडरिए नारायण देवासी, मांगू देवासी एवं छोगालाल देवासी ने बताया हर साल दो महीने के लिए यहां आते हैं। इस मौसम में राजस्थान में घास नहीं मिलती। मालवा में आसानी से पानी व घास मिल जाती है लेकिन इस बार यहां भी घास की कमी है। आलू काफी सस्ता है और भेड़ें भी काफी चाव से खाती हैं इसलिए २००० कट्टी आलू खरीदा है। यह आलू १० से १५ दिन तक चलेगा। एक भेड़ को तीन आलू से ज्यादा नहीं खिलाते वरना उनकी जान भी जा सकती है।