- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
GST के विरोध में कपड़ा व्यापारी बजाएंगे शंख-लोटा
वीडी मार्केट के व्यापारी हुए लामबंद, टैक्स बढ़ाने का विरोध ब्लैकआउट भी करेंगे
उज्जैन। केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर 1 जनवरी से 5 की जगह 12 प्रतिशत जीएसटी लागू किए जाने का उज्जैन में विरोध किया जा रहा है। कपड़ा व्यापारी थाली, लोटा, शंख, घंटी आदि बजाकर विरोध जताएंगे। इसके अलावा मंगलवार से 3 दिन तक रात को 20 मिनट तक दुकानों की लाइट बंद कर ब्लैक आउट भी करेंगे।
विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकुमार चाणोदिया और सचिव राहुल सोगानी ने बताया कि जीएसटी की वृद्धि के विरोध में एसोसिएशन ने आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की है। इसमें प्रदेश में एक साथ, एक समय पर 23 दिसंबर तक 20-20 मिनट के व्यापारी दुकानों के सामने बाहर खड़े होकर थाली, लोटा, घंटी, आदि बजाएंगे। साथ ही, दुकानों की लाइटें 20 मिनट के लिए यानी शाम 7 बजे से शाम 7.20 बजे तक बंद रखेंगे। विरोध के लिए शहर के अन्य कपड़ा व्यापारियों से संपर्क किया गया है। व्यापारियों से चर्चा की गई है। उन्हें भी इसका मैसेज भेजा गया है। बता दें कि कपड़ों पर प्रस्तावित जीएसटी की दर वृद्धि को लेकर प्रदेशभर के कपड़ा व्यापारी एकजुट हो रहे हैं।