- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
शहर में मिला फिर एक कोरोना पॉजिटिव
उज्जैन। शहर में पांच दिन बाद फिर कोरोना पॉजिटिव मिला है। पीएचई के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बीते 14 दिनों में शहर में 6 मरीज सामने आ चुके हैं। शहर में अब चार एक्टिव मरीज है। इनमें से तीन माधवनगर अस्पताल में तो एक मरीज होम आइसोलेशन में है। नए मरीज के नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है। माधवनगर अस्पताल में बीते 14 दिनों में पांच कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया था। दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। तीन मरीजों में मामूली लक्षण है। एंटीबायोटिक दवाओं से उपचार जारी है। एक भी मरीज को सिटी स्कैन की जरूरत नहीं पड़ी है।
कांटेक्ट में आए लोग नहीं मिले पॉजिटिव
डॉ. रौनक के अनुसार दस दिनों में पांच लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से बडऩगर के कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर की पत्नी के अलावा मरीज का कोई और रिश्तेदार या मित्र-सहयोग कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। मंगलवार को भी संक्रमित मिले मरीज की सभी कांटेक्ट हिस्ट्री निकालकर संपर्क में आए परिवार के लोगों व परिचितों की जांच करवाई जाएगी।
जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं मिली
शहर में आठ दिसंबर से अब तक 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन बत्ती क्षेत्र के दपंत्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बडऩगर कॉलेज के प्रोफेसर व उनकी पत्नी व इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर भी पॉजिटिव मिले थे। इन सभी के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था। अब तक एक भी मरीज की रिपोर्ट नहीं मिली है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची का कहना है कि रिपोर्ट जल्द ही आएगी।
टीका लगवाएं, मास्क व शारीरिक दूरी का करें पालन…. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। लोग कोरोना के दोनों टीके जरूर लगवाएं, मास्क का उपयोग भी करें तथा शारीरिक दूरी का पालन भी अवश्य करें। वैक्सीन लगे होने के कारण मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं हो रही है।