दो बादमाशों ने किया टेस्ट ड्राइव के नाम कार चोरी का प्रयास

एडवांस सिस्टम होने से स्टार्ट नहीं हुई, छोड़कर भागेउज्जैन। टेस्ट ड्राइव के नाम पर कार चोरी का प्रयास एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम होने की वजह से असफल हो गया। दरअसल बदमाश शोरूम से टेस्ट ड्राइव के लिए कार लेकर तो चले गए, लेकिन एक स्थान पर कार को बंद किया तो वह पुश बटन सिस्टम के कारण स्टार्ट नहीं हुई तो बदमाश कार लावारिस छोड़कर भाग गए।

चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले दो बदमाश आगर रोड स्थित सांघी ब्रदर्स के टाटा शोरूम कार लेने के लिए पहुंचे थे। इनमें से एक ने शोरूम के रजिस्टर में अपना नाम राहुल राव निवासी दुर्गा कॉलोनी दर्ज किया। अलग-अलग मॉडल की गाडिय़ों देखने के बाद बदमाशों ने टाटा की एल्ट्रोज कार पसंदकर खरीदने के पहले सेल्स एक्जीक्यूटिव विष्णु पिता भागीरथ गोयल से कार के फीचर समझने के साथ टेस्ट ड्राइव कराने की मंशा जाहिर की।

आवश्यक औपचारिकता के बाद दोनों बदमाश गोयल के साथ डेमो कार एमपी-13-सीडी 0224 लेकर भैरवगढ़ रोड की ओर निकल पड़े। कार बदमाश ही चला रहा था। कुछ दूर जाने के बाद बदमाश ने गोयल से कहा कि कार पिक अप ठीक नहीं है।

इस पर गोयल ने कहा ऐसा नहीं है। आगे जाकर बदमाशों ने कहा कि कार के पहिए में हवा कम है या पंक्चर हो गया है और कार रोक दी। गोयल जैसे ही चैक करने नीचे उतरे, बदमाश ने कार दौड़ा दी। गोयल ने मोबाइल पर इसकी सूचना डायल 100, चिमनगंज पुलिस और शोरूम अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।

शोरूम के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने कार को बंद किया होगा। कार में एड़वांस सिक्योरिटी सिस्टम है, जिसमें की चाबी एक रेंज के आसपास होने ही स्थिति में ऑफ-ऑन पुश बटन काम करता है। कार की सेंसर चाबी विष्णु के पास थी। कार में चाबी नहीं लगी होने से पुश बटन ने भी काम नहीं किया और कार स्टार्ट नहीं हुई।

कार लावारिस स्थिति में मिलने के बाद पुलिस ने शोरूम और कार लेकर जाने वाले मार्ग के सीसीटीवी फुटेज देखे तो बदमाश साढ़ू माता की बावड़ी होकर वीर सावरकर प्याऊ पहुंचे थे। वहां ठहरे और कार को बंद किया था। कुछ वक्त बाद जाने के लिए कार में बैठे पर कार स्टार्ट नहीं हुई तो बदमाश कार छोड़कर भाग गए। पुलिस प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की शिनाख्त और तलाश कर रही है।

हाइटैक सिस्टम के पुश बटन का कमाल….
कार चोरी की घटना को लेकर चिमनगंज मंडी पुलिस जांच कर ही रही थी। पुलिस को कार वीरसावरकर नगर में खड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल सांघी शोरूम संचालकों को सूचना दी। जिसके बाद कंपनी कर्मचारियों ने मौके पर जाकर कार लेकर शोरूम आ गए। पुलिस का कहना है कि कार की चाबी विष्णु गोयल के पास ही थी।

बिना चाबी लगाए पुश बटन से भी कार स्टार्ट नहीं होती। यह बात बदमाशों को पता नहीं थी। दोनों बदमाशों वीर सावरकर कॉलोनी पहुंचकर रुके होंगे और कार को बंद कर दिया होगा। कुछ देर बाद आगे बढऩे के इरादे से कार स्टार्ट की तो वह चाबी नहीं होने से पुश बटन से भी कार स्टार्ट नहीं हुई। तब दोनों कार वहीं छोड़कर भाग गए।

Leave a Comment