मोटर साइकिल चुराने वाला पकड़ाया, चार वाहन जब्त

9 माह पहले चिमनगंज पुलिस ने भी पकड़ा था फिर से चोरी करने लगा वाहनों की..

कलालियों के बाहर से मोटर साइकिल चुराने वाला पकड़ाया, चार वाहन जब्त

उज्जैन।कलालियों के बाहर से मोटर सायकल चोरी करने वाले तराना के बदमाश को माधव नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकडऩे के बाद उसके कब्जे से चोरी की 4 मोटर सायकलें जब्त की हैं।

पुलिस ने बताया कि उक्त बदमाश 9 माह पहले चिमनगंज मंडी थाने में भी पकड़ा चुका है। संतोष पिता बाबूलाल मालवीय निवासी मुंडली तराना आदतन वाहन चोर है।

वह तराना से उज्जैन घूमने आता। होटल में ठहरता और कलाली के बाहर खड़ी मोटर सायकल चोरी करने के बाद तराना लौट जाता था। पुलिस ने संतोष को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने मक्सीरोड़ कलाली, नागझिरी कलाली से बाइक चोरी की वारदातें कबूलीं।

संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने 4 मोटर सायकलें जब्त कीं और अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि संतोष को 9 माह पहले चिमनगंज पुलिस ने पकड़ कर चोरी की 8 बाइक जब्त की और जेल भेजा था। छूटने के बाद वह फिर वाहन चोरी करने लगा।

अच्छी कीमत नहीं मिलती तो पाट्र्स बेच देता : पुलिस ने बताया कि चोरी की मोटर सायकलों को संतोष गांव के लोगों को बिना कागजात के बेच देता था। यदि बाइक की अच्छी कीमत नहीं मिलती तो उसके पार्ट्स अलग-अलग निकालकर बेचता था।

पुजारी के घर चोरी करने वाला मजदूर निकला

उज्जैन। करीब एक माह पहले पुजारी के घर मजदूरी करने गये युवक ने सोने-चांदी के आभूषण देखे तो उसकी नीयत बदल गई और उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। महाकाल पुलिस ने मामले में युवक को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि अर्चना त्रिवेदी पति आकाश त्रिवेदी के निर्माणाधीन मकान पर शाईद निवासी जूना सोमवारिया मजदूरी करने पहुंचा था।

यहां शाईद ने आकाश त्रिवेदी के घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नगद रुपये देखे और चोरी कर लिये। अर्चना त्रिवेदी की रिपोर्ट पर मामले में केस दर्ज करने के बाद शाईद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूली जिसके बाद शाईद के कब्जे से 1 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं।

एक साल से मेडिकल में हो रही थी चोरी, केस दर्ज

उज्जैन। दवा बाजार स्थित मेडिकल में एक साल से दवाइयों के पैकेट चोरी हो रहे थे। दुकान मालिक ने स्टॉक मिलाया तो चोरी की जानकारी लगी। रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि अभय जैन पिता राजमल निवासी मुसद्दीपुरा की दवा बाजार के बी ब्लॉक में दुकान नंबर 4 व 104 स्थित है। उनकी दुकान का ताला तोड़कर 1 फरवरी 2021 से 1 फरवरी 2022 के बीच अज्ञात बदमाश ने दवा के पैकेट चोरी किये। अभय जैन ने कल स्टॉक का मिलान किया तो चोरी की जानकारी लगी जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

उडऩदस्ते ने उन्हेल रोड से पकड़ा लहसुन से भरा ट्रक

साढ़े 27 हजार रु. मंडी टैक्स वसूला

उज्जैन। मंडी परिसर के बारह फल-सब्जी के बेनामी कारोबार को रोकने के लिए कृषि उपज मंडी प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीती रात जांच के दौरान कृषि उपज मंडी के संभागीय उडऩदस्ते ने उन्हेल रोड पर अवैध लहसुन का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है।

इसमें 3.68 लाख की लहसुन भरी थी। कृषि उपज मंडी के उडऩदस्ते द्वारा जिले के प्रमुख मार्गों पर कृषि उपज परिवहन पर निगरानी जा रही है। इसी दौरान दल को उन्हेल रोड पर कृषि जिंस ने भरा एक ट्रक नजर आया।

शंका के चलते लहसुन के ट्रक क्रमांक जेएच 12 ए 2601 को रोका गया जिसमें 230 क्विंटल लहसुन जीरन मंडी से भरकर पूर्णिया (बिहार) जा रहा था।

ड्राइवर के पास बिल बिल्टी तो थी लेकिन अनुज्ञापत्र पत्र नहीं था। जो मंडी से शुल्क अदा होने के बाद दिया जाता है। लहसुन जीरन के व्यापारी हर्षवर्धन एंटरप्राइजेस का बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 3 लाख 68 हजार बताई गई। दल ने पंचनामा बनाकर जप्ती कर उज्जैन मंडी को सौंप दिया। दल में अतुल पंड्या, प्रवीण चौहान, प्रतिभा पोरवाल व मिथलेश उमठ शामिल थे।

Leave a Comment