नृसिंहघाट मंदिर में चोरी का प्रयास, ताले टूटे

उज्जैन। बीती रात नृसिंहघाट स्थित मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। बदमाश वारदात में सफल नहीं हो पाये। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। नृसिंह घाट स्थित भगवान नृसिंह के मंदिर के गेट के अज्ञात बदमाशों ने सब्बल से ताले तोड़े और दानपेटी से रुपये चुराने की कोशिश की। सुबह पुजारी तुषार दाणी यहां पहुंचे तो गेट के ताले टूटे देखे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुजारी दाणी ने बताया कि रात के समय नृसिंहघाट पर नशा करने वाले एकत्रित होते हैं संभवत: उन्हीं लोगों ने चोरी का प्रयास किया होगा।

Leave a Comment