बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग चलाएगा अभियान…

उज्जैन। बकाया बिल के लिए बिजली विभाग वसूली अभियान चलाएगा। यह अभियान 17 मार्च से चलेगा। इस दौरान सामान की जब्ती भी की जाएगी। कई बिजली उपभोक्ताओं पर हजारों रुपए का बिल बकाया है और उन्होंने लंबे समय से बिल नहीं चुकाया है। ऐसे उपभोक्ता खासकर वेस्ट झोन में अधिक है।

बिजली विभाग ने 450 ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित भी किया है। वसूली के लिए बिजली विभाग का वसूली अभियान 17 मार्च से शुरू होगा। इस दौरान सामान जब्ती के साथ कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। कुर्की की कार्रवाई में उपभोक्ताओं के यहां से मोटर, कार, बाइक आदि कीमती सामान कुर्क किए जाएंगे और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सील किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष मार्च में समाप्त हो रहा है। इससे पहले बिजली विभाग पिछले साल के बकाया बिलों की वसूली के अभियान शुरू कर रहा है।

Leave a Comment