युवक को जबरन कार में बैठाकर मारपीट, चार बदमाश हिरासत में

डेढ़ लाख रुपये के लेनदेन को लेकर किया था अपहरणउज्जैन।शिवधाम कॉलोनी देवास रोड पर रहने वाला युवक नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले मामा के घर से दोस्त के साथ लौट रहा था तभी चार युवकों ने उसे रास्ते में रोककर जबरन कार में बैठाया। सुनसान इलाके में ले जाकर पिटाई की और फिर हरिफाटक ब्रिज के नीचे लाकर धमका रहे थे। नीलगंगा पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर कार जब्त की है।पुलिस ने बताया कि रोहित पंवार पिता उदयसिंह पंवार निवासी शिवधाम कालोनी देवास रोड रात में अपने दोस्त विपुल तिवारी के साथ मामा से मिलकर बाइक से घर लौट रहा था उसी दौरान रात 10 बजे रोहित को पंकज गुप्ता पिता सिद्धूलाल निवासी नानाखेड़ा, उसके भाई शानू व दो अन्य ने रास्ते में रोका और जबरन कार में बैठाकर इंदौर रोड ले गये। वहां सुनसान इलाके में रोहित को पीटा और फिर कार में बैठाकर हरिफाटक ब्रिज के नीचे ले आये।

यहां उक्त युवक रोहित को धमका रहे थे तभी उसकी मां व बहन पहुंच गई और पुलिस को सूचना दी। नीलगंगा पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज की। रोहित ने पुलिस को बताया कि उसने डेढ़ वर्ष पहले पंकज गुप्ता से डेढ़ लाख रुपये उधार लिये थे। लेनदेन ऑनलाइन हुआ था। कुछ रुपये लौटा भी दिये। उधार रुपये लेने के लिये पंकज गुप्ता ने उसका अपहरण कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

 

Leave a Comment