- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
ग्रांड होटल की जमीन और वर्कशॉप की खाली भूमि भी बेचेगा उज्जैन नगर निगम
नगर निगम बजट 22-23 में संकल्प पारित
21 लाख की बचत का बजट स्वीकृत
उज्जैन।नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए ग्रांड होटल की जमीन के साथ ही अन्य स्थानों की रिक्त जमीन बेचने का निर्णय लिया हैं।
इसके लिए नगर निगम बजट 22-23 में संकल्प पारित कर दिया गया हैं। इधर निगम ने वित्त वर्ष 22-23 के लिए 21 लाख रु. की बचत वाला बजट स्वीकृत किया हैं।
नगर निगम आयुक्त की अनुशंसानुसार वित्त वर्ष 22-23के लिए प्रस्तावित बजट को प्रशासक/संभागायुक्त संदीप यादव ने स्वीकृत संकल्प के तौर पर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए पारित कर दिया हैं। इसमें 77414.99 लाख की आय और 77393 लाख के व्यय के साथ विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृत किया हैं।
इसमें आय की वृद्धि के प्रस्ताव को रखा गया है, जिसमें ग्रांड होटल की जमीन के साथ वर्कशाप की जमीन बेचने की अनुशंसा की गई हैं। बता दें कि ग्रांड होटल की जमीन 10,328 वर्गमीटर है, जिस पर 70 से 80 साल पुराने 28 आवासीय क्वार्टर बने हुए हैं।
कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार जमीन की कीमत 67 करोड़ 78 लाख रुपए
कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार इस जमीन की कीमत 65,600 रुपये प्रति वर्गमीटर के मान से 67 करोड़ 78 लाख रुपये से ज्यादा है। क्वार्टर में फिलहाल निगम के अधिकारी-कर्मचारी निवास कर रहे हैं।
वर्तमान आवासीय क्वार्टर के संधारण पर हर साल 15 से 20 लाख रुपये खर्च करना पड़ रहे हैं। नगर निगम ने ग्रांड होटल की जमीन बेचने को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से अनुमति मांगी है। शासन यदि अनुमति देता है तो क्वार्टर तोड़कर जमीन बेची जाएगी।
निगम का बजट वर्ष -2022-23
आय-77414.99 लाख रु.
व्यय-77393.99 लाख रु.
बचत-21.00 लाख रु.