- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
महावीर प्रभु का गुणगान करते निकली प्रभातफेरी
महावीर कीर्ति स्तंभ पर केसरिया ध्वज फहराया, बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल
उज्जैन।दो साल बाद प्रभुश्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर जैन समाज में खासा उत्साह है। आज सुबह सकल जैन समाज ने महावीर प्रभु का गुणगान करते हुए प्रभातफेरी निकाली। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
आज बुधवार प्रात: 6 बजे नगर के विभिन्न जैन मंदिरों से प्रभात फेरी निकाली जो प्रभु श्री महावीर का गुणगान करते हुए फव्वारा चौक स्थित महावीर कीर्ति स्तंभ पहुंची। यहां सभा हुई और शांति का प्रतीक केसरिया ध्वज फहराकर प्रभुश्री महावीर के संदेश को प्रसारित किया।
प्रभातफेरी में समाज के पुरूष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। गीत श्वेता भंडारी और नीता धवल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक पारस जैन, अनिल जैन कालूहेड़ा, अनिल गंगवाल, रजत मेहता, मनोज मेहता आदि उपस्थित थे। आज शाम 7.30 बजे लक्ष्मीनगर स्थित तीनों जिनालयों से महावीर संदेश चल समारोह निकाला जाएगा जो टावर चौक पर जाकर सभा में परिवर्तित होगा और भगवान महावीर की महाआरती होगी। महावीर जन्मकल्याणक उत्सव की शुरुआत मंगलवार से हुई। उत्सव में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है।
श्री वीर विश्व अर्ध जन्मशताब्दी महामहोत्सव
कार्तिक मेला मैदान पर श्री वीर विश्व अर्ध जन्मशताब्दी महामहोत्सव में आज रात 8 बजे से एक शाम महावीर के नाम संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम व धर्म आधारित नृत्य नाटिका होगी। वहीं कल गुरुवार को सुबह ६ बजे सिद्धचक्र नवपद आराधना इसके बाद प्रभु महावीर जन्मकल्याणक रथयात्रा निकलेगी।
कल निकलेगी शोभायात्रा
14 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक पर सुबह 7.30 से भगवान महावीर के जन्म कल्याणक उत्सव की शोभायात्रा निकलेगी जिसमें हाथी, घोड़े, बग्गी, रजत रथ, 24 भगवानों के चित्र, जैन शासन के अष्ट मंगल प्रतिहार्य तथा मंगल कलश पंचमेरू के साथ भगवान महावीर चांदी की पालकी में विहार करेंगे। चल समारोह खाराकुआं नमक मंडी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर पुन: नमक मंडी पहुंचेगा जहां पर भगवान का अभिषेक होगा।