- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
वेदर अपडेट:24 घंटों में 2.5 इंच भीगा शहर, फिर भी मानसून का इंतजार
अब तक साढ़े 5 इंच से ज्यादा, दिन में 3 डिग्री कम हुआ तापमान |
शहर में बीते 24 घंटों के भीतर तेज और रिमझिम बारिश हुई। मंगलवार दोपहर करीब एक घंटे तक रिमझिम और हल्की बारिश का सिलसिला चलता रहा। बीते 24 घंटों के भीतर 2.5 इंच बारिश हुई। शहर में अब तक साढ़े 5 इंच से अधिक बरसात हो चुकी है। सोमवार-मंगलवार की रात अधिकांश इलाकों में तेज बारिश हुई।
बारिश के साथ हवा चलने के कारण रात के तापमान में 6.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। सोमवार-मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। जो पिछले दिन से 3 डिग्री कम रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के राडार प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया उज्जैन जिले में 25 से 26 जून के बीच मानसून आने की संभावना है।
पेड़ गिरा, बिजली लाइन टूटी, 2 से 3 घंटे रहा ब्लैक आउट
बीती रात बारिश और तेज हवा से कई इलाकों में लोगों को ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा। इंदौर रोड पर मॉडल स्कूल के समीप एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने की वजह से हाईटेंशन लाइन सहित बिजली के तार टूट गए। जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया।
इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में भी घंटों बिजली गुल रही। इसके अलावा एमआर-5 और आगर रोड से लगी कॉलोनियों में भी रात में हुई बारिश के दौरान बिजली गुल हो गई। जिससे रात 1 बजे से लेकर 3 बजे तक इस क्षेत्र से लगी सभी कॉलोनियां और इलाके अंधेरे में डूबे रहे।