- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
उज्जैन नगर निगम:निगम का सम्मेलन 1 को संभव, वार्ड समितियों का होगा गठन
नगर निगम का सम्मेलन 1 सितंबर को होने की संभावना है। इसी दिन वार्ड समितियों का भी गठन होगा। जाेन बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हुई थी लेकिन इसकी संभावना कम है। फिलहाल निगम को छह जोन में बांटा है। जोन एक में 10, जोन 2 में 10, जोन 3 में 11, जोन 4 व 5 में 7-7 व जोन 6 में 9 वार्ड हैं।
वार्ड समिति के गठन के बाद जोन अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। फिलहाल एमआईसी में 5 सदस्यों के ही चुनाव पर कई पार्षदों में नाराजगी है। साथ ही अभी नवनिर्वाचित एमआईसी सदस्यों को भी विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है।
चुनाव जीतने के बाद महापौर मुकेश टटवाल ने संकेत दिए थे कि एमआईसी छोटी ही रखेंगे। इसका असर भी सूची में देखने को मिला। सूची 22 अगस्त को सबके सामने जारी की गई, लेकिन यह आदेश 13 अगस्त को ही हो चुका था। या यह कह सकते हैं कि इसे बैकडेट में जारी किया गया।
एमआईसी घोषित करने में लंबा समय लगना राजनीतिक खींचतान का नतीजा थी। महापौर जहां एमआईसी सदस्यों की संख्या कम रखना चाहते थे, वहीं दोनों क्षेत्रीय विधायक अपने-अपने समर्थक पार्षदों को ज्यादा से ज्यादा एमआईसी में लाने की कोशिश कर रहे थे।
प्रारंभिक सूची में शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, दुर्गा चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, सुगन वाघेला को शामिल किया गया। एमआईसी के गठन से पहले भाजपा नेताओं ने खुलासा किया था कि निगम में अनुभव वाले पार्षदों को ही एमआईसी में मौका दिया जाएगा।
सूची में भी वैसा ही दिखा, जो एक से ज्यादा बार के पार्षद हैं लेकिन कम संख्या होना पार्षदों में नाराजगी का कारण बनता जा रहा है। कई पार्षद, जिन्हें एमआईसी में जगह नहीं मिली, वह अब जोन अध्यक्ष के लिए दम लगा रहे हैं।