वेदर अपडेट:दिनभर रुक-रुककर बारिश, शिप्रा नदी का छोटा पुल डूबा, आज यलो अलर्ट

शहर में बुधवार को सुबह से रुक-रुक कर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा। लगातार बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर आ गई। रामघाट स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए। जीवाजी वेधशाला के अनुसार 24 घंटे में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले सहित आसपास के शहरों में भी बारिश का दौर जारी है। इससे शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

सुबह शिप्रा नदी का पानी रामघाट सहित अन्य जगहों पर स्थित मंदिर को जलमग्न कर गया। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने गुरुवार को यलो अलर्ट जारी किया है। जिले में कहीं-कहीं हल्की से रिमझिम और तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। अभी 871 एमएम बारिश हो चुकी है।

Leave a Comment